
World politics
Tue Jul 21 2020

Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 37148 नए मामले सामने आए, 587 लोगों की मौत देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शोधकर्ताओं द्वारा किए जा रहे अध्ययन में देश के अंदर कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की बात सामने आ रही है। हालांकि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले दो दिनों की तुलना में थोड़ी कमी देखी गई। मंगलवार को कोरोना वायरस के 37,148 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार देश में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 587 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 28,084 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 11,55,191 हो गए जिनमें से 4,02,529 लोगों का उपचार चल रहा है और 7,24,578 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
287 Like
10049 Views