
Sports Club
Sat Jun 13 2020

CPL Date :18-AUG-2020 to 10-SEP-2020 कोविड 19 महामारी के बीच बेशक IPL 2020 का आयोजन अब तक नहीं किया जा सका है, लेकिन कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) आपके मनोरंजन के लिए तैयार है। इस लीग को कराने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से तत्पर है और सीपीएल 2020 सीजन को आयोजित करने का फैसला कर लिया गया है। सीपीएल 2020 की शुरुआत कब से होगी इसके तारीखों का एलान करते हुए आयोजकों ने बताया कि इसकी शुरुआत 18 अगस्त से होगी और इसका समापन यानी फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
9 Like
7873 Views