
Om Prakash
Thu Sep 24 2020
*जरा सोचिए एक बार* JOB English में सुनने में कितना अच्छा लगता है ना लेकिन हिंदी में बोलते है नौकरी जिसका सीधा मतलब होता है। नौकर दोस्तों हम 12th तक पढते है जिंदगी के 12 साल दिए पढने में। उसके बाद 3 साल का Graduation उसके बाद 2 साल की मास्टर डिग्री 17 साल पढ़ाई की। उसके बाद किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते है। पढ़ाई में लाखो रूपये खर्च करने के बाद सामने बैठा हुआ शख्स यह निर्णय लेता है कि आपको महीने में कितनी सेलरी मिलेगी। 1 बात सोचो की पढ़ाई की आपने पैसा लगाया आपने तो वो सामने बैठने वाला शख्स कौन होता है आपके दाम लगाने वाला? के आपको कितनी सेलेरी देना चाहिए। इसमें आपकी कोई गलती नहीं है दोस्तों दरअसल आप जहाँ रहते है आपके माता-पिता आपके पडोसी आपके रिश्तेदार लोगो ने आपके दिमाग में बस एक ही बात ड़ाल रखी है की बेटा तुमको अच्छे से पढ़ाई करनी है और एक अच्छी नौकरी करनी है ये नौकरी करने का कीड़ा सब लोगो ने आपके दिमाग में भर रखा है। लेकिन एक बार सोचो की नौकरी करने से क्या होता है? आप अपने दिन के 24 घंटो में से 10 घंटे आपके बॉस को देते हो और उनसे लगभग 10000 रूपये लेते हो। कोई कोई तो
18 Like
5273 Views